अनुनाद

सुबोध शुक्‍ल का ‘अहैतुक’ गद्य

हमारे अनूठे गद्यकार ने अपनी फेसबुक वॉल पर कुछ टुकड़े लिखे हैं, जिनके बारे में निराला के सहारे से कहूँ तो ये फूल नहीं, जीवन अविकच हैं/ये सच हैं। यहॉं जीवन ही नहीं, प्रेम भी अविकच है। व्‍याख्‍याओं ने सदा ही हिन्‍दी का सौन्‍दर्य नष्‍ट किया है, यह पाप मैं नहीं करूँगा। अनुनाद को जगाने के लिए बहुत दिनों से जिस मौसम की तलाश में था, इस गद्य को पढ़कर लगा कि ठीक वही मौसम आन खड़ा है। 
अहैतुक
1.
एक अधबनी शाम के इर्द-गिर्द किसी प्रागैतिहासिक स्पर्श सा मैं…एक अनपढ़ बारिश से लिपटी हुई किसी उनींदी कहानी सी तुम…मेरे और तुम्हारे बीच एक चाय की प्याली सा जीवन…सूर्य ओस की तरह ठहर गया है हमारी स्मृतियों की दूब पर…अब तक न सीखी गई किसी भाषा का अनुवाद है यह रात….
2.
मेरे और तुम्हारे बीच भाषा, अतृप्ति का एक और नाम है…तुम मेरी निजता फूंक मारकर बुझा देती हो, मैं तुम्हारी पुकार को मिट्टी में बदल देता हूँ और उसमें अपना उपसंहार गूंथ देता हूँ….अब जबकि तुम मेरे मौन को अलाव कहती हो मैं भी तुम्हारी प्रतीक्षा को क्षितिज कहने लगा हूँ…
3.
नदियों ने अपने प्रतिबिम्ब तुम्हें उधार दे रखे हैं और तुम हो कि स्मृतियों की रेत में श्रम की सिलवटें गिन रही हो …इन दिनों सांसें जैसे अपना उच्चारण भूल गई हैं और प्यास अपना व्याकरण…मौसम और कुछ नहीं मेरे और तुम्हारे बीच कुछ नामुमकिन सी लापरवाहियों का प्रवास भर है…
4.
तुम्हारे साथ होना किसी गुमनाम दिनचर्या में लगभग हरा दी गई शिकायतों के साथ होना है… मैं जब तुम तक कुछ दुधमुंही हैरानियों के साथ पहुंचता हूँ तो तुम ठीक उसी समय किसी नवजात रोमांच की सीवन उधेड़ रही होती हो.. फिर मैं भाषा से पिंजड़ा बनाने में लग जाता हूँ और तुम अपने असमंजस से आकाश…
5.
किसी अधखुली दराज़ की नमी और धूल सा तुम्हारा चेहरा जैसे बीच जंगल में भोर को देख सांझ का धोखा हो जाए…मैं तुम्हारी चुप्पियों के रास्ते से अपने रक्त तक पहुँचने का असफल यत्न हर बार करता हूँ…गलती मेरी ही है मैं तुममें मूर्च्छा खोज रहा हूँ जबकि तुम यात्रा हो… मैं प्रेम को भी सीढ़ियों में बदल देता हूँ तुम दस्तक को भी दरवाज़ा बना देती हो…
6.
तुम मेरे लिए निमित्त को व्यथा कहने लगी हो… मैं एक अबूझे छल को अभिसार का नाम दे देता हूँ और तुम करवट बदल लेती हो…वक़्त हमारे बीच ऊसर हो चुकी ज़मीन पर पहली दरार की तरह है..इसके पहले कि रोशनी अपनी छाया में वापस हो जाए, मौन अपनी प्रतिहिंसा में और मृत्यु मरीचिका में, हमें एक वृक्ष का स्फुरण हो जाना चाहिए, अपनी भाषा में झूठ हो जाना चाहिए…
7.
तुम्हारी आँखें दीवट होना चाहती हैं पर दहलीज़ होकर रह गई हैं…तुम्हारी कामना, कोहरे से घिरी हुई रेत की तरह है जो मेरी मुट्ठी में ठहरती भी नहीं और अपनी चिपचिपाहट मेरी हथेली पर छोड़ भी जाती है…तुम जब-जब अपना वाचाल संकोच मेरे अनाथ समर्पण पर रखती हो, मेरी देह की ऋतु बदल जाती है….
8.
प्रेम हमारे बीच आलस्य का अभ्यास है…तुम जब से प्रतीक्षा को गंध कहने लगी हो मैंने आदत को स्वाद कहना शुरु कर दिया है…तुम्हारे हिस्से की दूरी मेरे पास वसीयत की तरह मौजूद है, मेरे हिस्से की कहानी तुम्हारे पास जायदाद की तरह…हम एक-दूसरे का अर्थहीन विकल्प हैं, हम एक दूसरे का सर्वश्रेष्ठ अभिनय हैं…
9.
हम दोनों सुखान्त की प्रस्तावना पर चरित्रों का पटाक्षेप हैं…हमारे बीच अनुरक्ति, समय की एक ज्यामितिक चेष्टा है और सुख, असाध्य उपस्थितियों का सारांश…हम एक दूसरे के स्वप्न में अपनी उम्मीदों के अपव्यय हैं…तुम जीवन के किसी वाक्य में औचक आ गया प्रश्नचिन्ह हो और मैं ठीक इसी वक़्त किस्से को ख़त्म करने की जल्दबाज़ी ….
10.
तुम्हारी साँसों की आड़ से झांकता हुआ मेरा रुंधा हुआ वसंत इतना शर्मीला भी नहीं है कि क्रीड़ा में बदल जाये और इतना दुस्साहसी भी नहीं कि आश्चर्य की शक्ल ले ले… यहाँ सामने शरणार्थी हो चुकी इन दिशाओं के बीच तुम गोधूलि सी बिखर रही हो और मैं इशारों की गवाही पर कसौटियों का बयान दर्ज़ कर रहा हूँ…
11.
तुम्हारे साथ होना अपनी अप्रासंगिकताओं पर भरोसा करना है, अपनी असफलताओं के साथ न्याय करना है.. तुम्हारा साहचर्य मेरे हर भ्रम को तृप्ति और हर दुराव को जीवेषणा में बदल देता है… मेरी उदासी तुम्हारी ज़िद तक पहुँचने का एक नक्शा है, तुम्हारा स्वीकार मेरी विफलता को महसूसने का इंतज़ाम…मैं तुम्हारा कुतर्क हूँ और तुम मेरा अंधविश्वास….
12.
तुम अपने मौन को जूठा छोड़ देती हो और मैं भाषा की केंचुल उतारता रहता हूँ मेरे और तुम्हारे बीच स्मृति, एक ऐसी परिभाषा है जिसको सिद्ध करने के लिए कोई दृष्टान्त मौजूद नहीं हम मोह की झुंझलाहट में नादानियों का रोज़गार हैं- एक दूसरे में सेंध लगाते हुए, एक दूसरे को चुराते हुए….
***  

0 thoughts on “सुबोध शुक्‍ल का ‘अहैतुक’ गद्य”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top