अनुनाद

बाबा नागार्जुन की कविता …..

युवा आलोचक प्रियम अंकित अनुनाद के सहलेखक हैं पर इंटरनेट की कुछ बुनियादी परेशानियों के कारण अपनी पहली पोस्ट नहीं लगा पा रहे थे – अपना संकोच तोड़ कर अब उन्होंने अपनी यह पोस्ट मेल से भेजी है जिसे मैं ज़्यादा कुछ न कहते हुए नीचे चस्पां कर रहा हूँ………..अनुनाद पर बतौर ब्लोगर आपका स्वागत है प्रियम जी।

साथियों , अनुनाद पर आपसे मुखातिब होना सुखद है। बतौर पहली पोस्ट बाबा नागार्जुन की कविता प्रस्तुत कर रहा हूँ । यह कविता बंजरपन की सामाजिकता के विरुद्ध प्रेम के निजी संवेगों की उर्वरता को उदघाटित करती

– प्रियम अंकित

कर गयी चाक
तिमिर का सीना
जोत की फाँक
यह तुम थीं

सिकुड़ गयी रग-रग
झुलस गया अंग-अंग
बनाकर ठूंठ छोड़ गया पतझार
उलंग इसगुन-सा खड़ा रहा कचनार
अचानक उमगी गालों की सन्धि में
छरहरी टहनी
पोर-पोर में गसे थे टूसे
यह तुम थीं

झुका रहा डाल फैलाकर
कगार पर खड़ा कोढ़ी गूलर
ऊपर उठ आयी भादों की तलइया
जुड़ा गया बोने की छाल का रेशा-रेशा
यह तुम थीं !

****

0 thoughts on “बाबा नागार्जुन की कविता …..”

  1. प्रियम जी , नागार्जुन की इस अप्रतिम प्रेम-कविता की मार्फ़त आप 'अनुनाद ' के रंगमंच पर आये —–आपका हार्दिक स्वागत !
    ——पंकज चतुर्वेदी
    कानपुर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top