संजय कुमार शांडिल्य उन कवियों में हैं, जिन्होंने अभी आकार लेना शुरू किया है। हम सभी देख सकते हैं कि ऐेसे सब आकार बादलों के-से बनते-बिगड़ते आकार हैं, वे धरती और आकाश के बीच गहरे दबाव में हैं, उन पर हवाएं सवार हैं – लेकिन उनमें वैसा ही अौर उतना ही बिजली-पानी भी है।
मेरा संजय से परिचय सोशल मीडिया पर हुआ – वहीं उनकी कविताएं पढ़ीं। संजय की कविताओं में कुछ अलग-सा है। उनकी भाषा अनुवाद के बहुत निकट है – वे स्पष्ट वाक्य, जिन्हें हम अनुवाद करते हुए गढ़ते हैं। इस भाषा में कोई नया कवि अपना डिक्शन तलाशने निकलेगा, यह देखना बहुत दिलचस्प है। हिंदी की ताक़त को उसके बेहद ताक़तवर प्योरीफायर सूख जाने की हद तक सोख़ रहे हैं, तब ऐसी भाषा बरतने का साहस संजय की कविता में एक नया मुहावरा बन जाता है। न जानने – न समझने के सामन्ती और उससे भी आगे लगभग मूर्ख हठों के बीच मैं बहुत उम्मीद से देखता हूं हमारे लिए अभी इस कवि और इसकी कविता को ठीक से जानना बाक़ी है। जानने और समझने की शुरूआत को एक अपूर्व जिज्ञासा के बीच होना चाहिए, मेरे लिए संजय ही नहीं, उनके साथ के सभी कवि ऐसी ही जिज्ञासा के बीच हैं।
संजय का अनुनाद पर स्वागत और इन कविताओं के लिए शुक्रिया।
***
गांव एक नदी है
गाँवों के लिए एक अंतिम बस होती है
मोरम वाली सड़क होती है गाँवों के लिए
जिस पर बीस वर्षों में कोलतार नहीं गिरता
मोरम वाली सड़क होती है गाँवों के लिए
जिस पर बीस वर्षों में कोलतार नहीं गिरता
मिट्टी के घर होते हैं गाँवों में
जिसमें सिर्फ़ प्यार के लिए सेंध मारता है कोई
छत से तीन कोस दूर का आसमान
दिखता है गाँव में
जिसमें सिर्फ़ प्यार के लिए सेंध मारता है कोई
छत से तीन कोस दूर का आसमान
दिखता है गाँव में
एक सूखती हुई बरसाती नदी की चिन्ता भी
पहाड़ के नदियों की तरह होती है
गाँव की जवानियाँ
गाँव के काम नहीं आते गाँव के बेटे
गाँव में मोतियाबिंद आँखें हैं
पहाड़ के नदियों की तरह होती है
गाँव की जवानियाँ
गाँव के काम नहीं आते गाँव के बेटे
गाँव में मोतियाबिंद आँखें हैं
जिनमें कभी खत्म नहीं होनेवाला इन्तज़ार रहता है
जैसे गाँव के पानी में आर्सेनिक
इन्तज़ार ख़त्म नहीं होता आँखें ख़त्म हो जाती हैं
जैसे गाँव के पानी में आर्सेनिक
इन्तज़ार ख़त्म नहीं होता आँखें ख़त्म हो जाती हैं
गाँवों की हत्या होती है सरकारी योजनाओं से
गाँव में लोग जीवित नहीं हैं
मेरा यक़ीन मानो
साँसें प्रमाण नहीं कि लोग जीवित हैं
गाँव में लोग जीवित नहीं हैं
मेरा यक़ीन मानो
साँसें प्रमाण नहीं कि लोग जीवित हैं
गाँव बचा है गीत और कविता के रोमान में
और बंदूकों की क्रांति में
दोनों ही अपरिचित हैं अतिथियों जैसे
आजकल आप गाँव जाना नहीं चाहते
आजकल गाव आपको नहीं चीन्हता
गाँव एक ख़त्म होती नदी है
और बंदूकों की क्रांति में
दोनों ही अपरिचित हैं अतिथियों जैसे
आजकल आप गाँव जाना नहीं चाहते
आजकल गाव आपको नहीं चीन्हता
गाँव एक ख़त्म होती नदी है
सिर्फ़ लाशें जलती है रेत में
जिस्म की बदबू फैलने लगती हैं
जिस्म की बदबू फैलने लगती हैं
चलो नई सिगरेट
सुलगाते हैं
अपनी रूई तक पहुंचकर
जली हुई सिगरेट
अधिक धुआँती है
फिर किसी की बात
गड़ती है देर तक
जैसे अक्ष धँसा हो पृथ्वी में
फाल हल में
जाल मीन में
जली हुई सिगरेट
अधिक धुआँती है
फिर किसी की बात
गड़ती है देर तक
जैसे अक्ष धँसा हो पृथ्वी में
फाल हल में
जाल मीन में
और जोर से बड़ी धार से
और नये और पके विचार से
होंगे हमलावर हम
उनकी मर्जी की भद्रता नहीं पहनेंगे
माँगी हुई कमीज़-सा अपमान
काफी ख़त्म बात ख़त्म
चलो नयी सिगरेट सुलगाते हैं।
और नये और पके विचार से
होंगे हमलावर हम
उनकी मर्जी की भद्रता नहीं पहनेंगे
माँगी हुई कमीज़-सा अपमान
काफी ख़त्म बात ख़त्म
चलो नयी सिगरेट सुलगाते हैं।
(मित्र हरेप्रकाश उपाध्याय के एक पोस्ट से प्रेरित )
***
***
चूहे बिल
बना चुके हैं अंतिम बार
साँप केंचुल छोड़ चुका है
और जोड़े में है
और जोड़े में है
मौसम से विदा होने को है बरसात
हलवाहे श्रम की थकान मिटा रहे हैं गाकर बची कजरियों की गुनगुनाहट में
हलवाहे श्रम की थकान मिटा रहे हैं गाकर बची कजरियों की गुनगुनाहट में
हरियाली से फूला हुआ है खेत
दो कोस दूर महल जैसे घर में
ट्रैक्टर की ट्राली धो–पोंछ रहा है
बिचौलिया
दो कोस दूर महल जैसे घर में
ट्रैक्टर की ट्राली धो–पोंछ रहा है
बिचौलिया
आढ़तिए गोदामों की सफ़ाई शुरू करवा रहे हैं
जनसेवा का टिकट बनवाकर
घर लौट रहे हैं रघु-चा
प्यार से पार करना चाहते हैं
मोहल्ले से घर तक का रास्ता
जनसेवा का टिकट बनवाकर
घर लौट रहे हैं रघु-चा
प्यार से पार करना चाहते हैं
मोहल्ले से घर तक का रास्ता
पूछते हैं दाल का पानी ढोती
पनहारिन से
चाँद के सिरकंडों से कौन झाड़ता होगा तुम्हारे अलावा
मेरे गाँव की गलियां
पनहारिन से
चाँद के सिरकंडों से कौन झाड़ता होगा तुम्हारे अलावा
मेरे गाँव की गलियां
बंदूकों की गोलियों के धमाके
फ़सल पकने की प्रतीक्षा में हैं
साँझ अभी–अभी गिरी है
छप्पर पर चिपकी पूँछकट्टी बिछौतियाँ
फ़सल पकने की प्रतीक्षा में हैं
साँझ अभी–अभी गिरी है
छप्पर पर चिपकी पूँछकट्टी बिछौतियाँ
इन्हीं हरी झाड़ियों में कहीं
आबादी बढ़ाने का ज़रूरी व्यापार कर
एक दूसरे की देह से पलट रहे
होगें विषधर
चूहे बिल बना चुके हैं अंतिम बार।
***
आबादी बढ़ाने का ज़रूरी व्यापार कर
एक दूसरे की देह से पलट रहे
होगें विषधर
चूहे बिल बना चुके हैं अंतिम बार।
***
पॄथ्वी पर
होना नहीं है
एक कथा है
जिसमें
नायक और
खलनायक
दोनों
नहीं हैं।
जिसमें
नायक और
खलनायक
दोनों
नहीं हैं।
एक गीत
बिना मुखड़े
बिना अंतरे का है।
बिना मुखड़े
बिना अंतरे का है।
एक वॄतांत
जिसमें विवरण नहीं।
जिसमें विवरण नहीं।
शब्द
बिना अर्थों का।
बिना अर्थों का।
भाव
खाली जगहें हैं
रागों में।
खाली जगहें हैं
रागों में।
ईश्वर कहीं नहीं है
सिर्फ़ प्रार्थनाएं हैं।
सिर्फ़ प्रार्थनाएं हैं।
आदमी है
मगर मनुष्यता के बिना।
मगर मनुष्यता के बिना।
समय
कविता में
आँगन की
घटती बढती
धूप है।
कविता में
आँगन की
घटती बढती
धूप है।
घड़ी है
सुइयों के बिना।
सुइयों के बिना।
नदियों में
बहाव नहीं।
बहाव नहीं।
पहाड़ हैं
चढ़ाई के बगैर।
चढ़ाई के बगैर।
फूल सिर्फ
खिलने की भंगिमा है।
खिलने की भंगिमा है।
लड़ाइयाँ नूरा-कुश्ती
प्यार है
रौशनी नहीं है
रौशनी नहीं है
लोग हैं
जैसे ज्यामितीय
आकृतियां
जैसे ज्यामितीय
आकृतियां
खुशियाँ त्योहार
की मुहताज
की मुहताज
दुख है
मगर रचता नहीं।
मगर रचता नहीं।
यह किसकी वंचना है
आकाश बरसता है
मगर पॄथ्वी भीगती नहीं।
आकाश बरसता है
मगर पॄथ्वी भीगती नहीं।
तुम सुन्दर हो
तुममें चाँद जैसी
कोई कमी नहीं
तुममें चाँद जैसी
कोई कमी नहीं
तुम अपने
अकेलेपन से मत डरना
तुम जहाँ रहती हो
वह जगह नहीं है।
अकेलेपन से मत डरना
तुम जहाँ रहती हो
वह जगह नहीं है।
हम सभी रह रहे हैं
रहने की जगहों के बिना
रहने की जगहों के बिना
मेरे दोस्त
पृथ्वी पर आजकल
रहना
पॄथ्वी पर होना
नहीं है।
***
पृथ्वी पर आजकल
रहना
पॄथ्वी पर होना
नहीं है।
***
सभी बहुत अच्छी कवितायेँ हैं; "गाँव एक नदी है " और "पृथ्वी पर होना नहीं है " बहुत ही प्रभावशाली कवितायेँ हैं l संजय जी को साधुवाद l
चन्द्रेश्वर पांडेय जी तथा अन्य कुछ मित्रों के कमेंट स्पाम चले गए….वहां से नाट-स्पाम करने पर मिट गए हैं – मैं क्षमाप्रार्थी हूं। आपसे प्रार्थना है कि फिर टिप्पणी करने की कृपा करें। पता नहीं क्या तकनीकी ख़राब है… मैं संभाल नहीं सकता। फिर क्षमा मांगता हूं।
मैं कुछ टिप्पणी फेसबुक से यहां सहेज रहा हूं –
1. गाँव विकास की 'मुख्य'धारा से पिछड़ी हुई भगौलिक ईकाई या पिछड़ा हुआ जनसमूह मात्र नहीं है। निवेदन है कि गाँव इसके अतिरिक्त बहुत कुछ है। इसी 'बहुत कुछ' को कविता में समेटने का प्रयास संजय भाई की कविता 'गाँव एक नदी है' करती है।बहुतों के लिए गाँव एक स्मृति है,जिसका अपना एक कोलाज है। विकास के अंधी और असीमित दौड़ में,गाँव अपनी वह सामूहिकता खो रहा है-जो उसकी विशिष्ट पहचान है। शहरी व्यक्तिवाद और शहर का प्रसार गाँव की अस्मिता के लिए खतरा है(अंतिम बस होनी चाहिए)।गाँव के होने का अर्थ उसके 'होने' में है।संजय भाई साधुवाद!कि आप ने गाँव और नदी के माध्यम से ऐसा प्रभावशाली रूपक बनाया। मैंने अज्ञेय और प्रेमशंकर शुक्ल की 'नदी' को भी समझा है लेकिन संजय भाई की कविताओं की नदी विशिष्ट है।ये नदी कभी जोर्डन, कभी नील, तो कभी कोसी बनके बार-२ इनकी कविताओं में आती है।
संजय भाई के कविताओं की एक और विशेषता आकृष्ट करती है-कि आप इन्हें 'प्री सेटेड़ माइंड' से एकदम नहीं पा सकते,इनकी कविता को पाने के लिए थोडा ठहरना पड़ेगा,थोडा गुनना पड़ेगा। कविताओं से गुजरते हुए टाइम मशीन की यात्रा सदृश अनुभव होता है। अतीत,वर्तमान,भविष्य सब गतिमान हो जाते है। कविताओं के अंत में पाठक को एक अनिर्वचनीय प्रबुद्धता के धरातल पर छोड़ देते हैं।–प्रशांत सिंह
2. अच्छा लगा संजय कुमार शांडिल्य को पढ़ते हुए !'आकार लेता कवि '—–शिरीष जी की सटीक टिप्पणी ! – चन्द्रेश्वर पांडेय
Sanjay jee ko haardik badhai! Shaandaar kavitain!! Dhanyavaad Anunaad!
बेहतरीन कविताएँ संजय को बधाई पढ़कर अपनेपन से भर गया
गाँव एक नदी है (कविता) व् अन्य कवितायेँ-संजय कुमार शांडिल्य(Sanjay Kumar Shandilya)
गाँव विकास की 'मुख्य'धारा से पिछड़ी हुई भगौलिक ईकाई या पिछड़ा हुआ जनसमूह मात्र नहीं है। निवेदन है कि गाँव इसके अतिरिक्त बहुत कुछ है। इसी 'बहुत कुछ' को कविता में समेटने का प्रयास संजय भाई की कविता 'गाँव एक नदी है' करती है।बहुतों के लिए गाँव एक स्मृति है,जिसका अपना एक कोलाज है। विकास के अंधी और असीमित दौड़ में,गाँव अपनी वह सामूहिकता खो रहा है-जो उसकी विशिष्ट पहचान है। शहरी व्यक्तिवाद और शहर का प्रसार गाँव की अस्मिता के लिए खतरा है(अंतिम बस होनी चाहिए)।गाँव के होने का अर्थ उसके 'होने' में है।संजय भाई साधुवाद!कि आप ने गाँव और नदी के माध्यम से ऐसा प्रभावशाली रूपक बनाया। मैंने अज्ञेय और प्रेमशंकर शुक्ल की 'नदी' को भी समझा है लेकिन संजय भाई की कविताओं की नदी विशिष्ट है।ये नदी कभी जोर्डन, कभी नील, तो कभी कोसी बनके बार-२ इनकी कविताओं में आती है।
संजय भाई के कविताओं की एक और विशेषता आकृष्ट करती है-कि आप इन्हें 'प्री सेटेड़ माइंड' से एकदम नहीं पा सकते,इनकी कविता को पाने के लिए थोडा ठहरना पड़ेगा,थोडा गुनना पड़ेगा। कविताओं से गुजरते हुए टाइम मशीन की यात्रा सदृश अनुभव होता है। अतीत,वर्तमान,भविष्य सब गतिमान हो जाते है। कविताओं के अंत में पाठक को एक अनिर्वचनीय प्रबुद्धता के धरातल पर छोड़ देते हैं।–प्रशांत सिंह
संतोष जी की कवितायें मैंने भी फेसबुक पर ही पढ़ी हैं. कुछ अनुवाद भी. अब यहाँ एक साथ पढ़ना सुखद है. भाषा वाले सवाल पर मेरी असहमति है. मुझे जाने क्यों यह अपरिपक्व लग रही है. लेकिन कवितायें अपने कथ्य और बुनावट में सघनता की राह पर हैं. बिम्ब टटके भले न हों लेकिन कविता में बहुत अपनेपन के साथ विन्यस्त हुए हैं. कथ्य..खासतौर पर गाँव से सम्बंधित कविताओं के सशक्त हैं. मेरी शुभकामनाएं.
हाँ एक चेन स्मोकर के रूप में सिगरेट वाली कविता का बिम्ब खटकता है 🙂 सिगरेट बट के पास आके अधिक नहीं धुआंती 🙂
क्षमा चाहूंगा..नाम ग़लत लिख गया. संजय जी से आग्रह की अन्यथा न लेंगे.
This comment has been removed by the author.