***
पहले दरवाजा खटखटाया उस औरत ने
सपने में
सपने में
कमरे में घुसते हुए बोली कैसे हैं मेरे बच्चे
अब तो हो गए होंगे काफी बड़े
शादी के लायक
स्कूल – कालेज जाते हैं कि नहीं?
मैं उस औरत से क्या कहूं
कैसे कहूं
कि उसकी मंझली लडत्रकी भाग गई ड्राइवर के साथ
कैसे कहूं
कि उनके नाम कट गए
और पिता ने गंवा दिए
जुए और शराब में तुम्हारे जेवरात
सपने में उस औरत को मैंने कहा
तुम बैठो तो सही
कैसी हो तुम कुछ सुनाओ
सपने में वह औरत बोली बैठना क्या?
थोड़ी देर के लिए आयी थी चलती हूं
तुम बेहद चुप हो
कुछ बताते नहीं?
तुम्हारी मेज पर कैसे हैं ये बिखरे हुए कागज
बक्से में क्या रखा है तुमने
कमरे में कुछ अजीब-सी गंध है
अच्छा तुम्हारी नौकरी का क्या हुआ
क्या कर रहे हो आजकल?
मैं उस औरत को क्या बताऊं
जो दस साल पैदल चलकर सपने में आयी आज
पहले वह पड़ोस में रहती थी
करती थी कुछ कामकाज
एक दिन अचानक उसके बच्चे रोने लगे दहाड़े मारकर
पति को काटो तो खून नहीं
मैं उस औरत को क्या कहूं
सपने में मैंने सोचा
सपने में ही कहा
अपना तो चलता ही रहता है कुछ न कुछ
चाय बनाता हूं थोड़ी देर ठहरो
फिर सपने में उस औरत ने पूछा
अच्छा बताओ शहर में क्या हो रहा है
तुम लोग कुछ करते वरते हो पहले की तरह या नहीं?
सपने में वह औरत बैठी रही बातें करती रही तरह-तरह की
सुनाती रही अपने अनुभव
वह सपने से जाने लगी उठकर
इसी बीच सपना खत्म हुआ
कि उसके बच्चे आए दौड़े दौड़े मेरे पास
मां का स्वास्थ्य कैसा है : मंझली ने पूछा
फूट-फूटकर रोने लगी छुटकी
कई दिनों से मां अब नहीं दिखती सपने में
बड़की यह कह गंभीर हो गई
ताड़-सी लम्बी और जवान बड़की की गंभीरता को देखकर
मैं सोचने लगा
अगली बार वह औरत फिर कभी आएगी सपने में
पूछेगी इस तरह के ढेर सवाल
तो मैं क्या कहूंगा
कौन-सा झूट चुनकर इस बार पहले रखना होगा !
***
bechain karne walee kavita. `yamini kee aatmhatya` bhee deejiyega
अरविंद कुमार उर्फ़ विमल कुमार कहाँ गया? सुराग देने वाले को उचित पुरस्कार दिया जाएगा. विष्णु खरे, असद ज़ैदी, मंगलेश डबराल, और विमल कुमार के प्रकाशक देश निर्मोही अपनी अपनी ओर से भी पुरस्कार राशि में अतिरिक्त योगदान दे सकते हैं.
अरविंद कुमार उर्फ़ विमल कुमार कहाँ गया? सुराग देने वाले को उचित पुरस्कार दिया जाएगा. विष्णु खरे, असद ज़ैदी, मंगलेश डबराल, और विमल कुमार के प्रकाशक देश निर्मोही अपनी अपनी ओर से भी पुरस्कार राशि में अतिरिक्त योगदान दे सकते हैं.
आपने एक अच्छी कविता चुनी। यह विमल कुमार की बेहतरीन और ख्यात कविता है। यह सचमुच आश्चर्य की, बल्कि थोड़ा-सी उदास कर देने वाली बात है कि बहुत दिन हुए उनका कुछ पढ़ने में नहीं आया। मैंने शायद उन्हें आखिरी बार पूर्वग्रह में पढ़ा था।
आपने यह कविता फिर से पढ़वाई, आभार।
Dhanywaad ~~