अनुनाद

पाब्लो नेरुदा की दो अद्भुत कविताएँ – अनुवाद : मंगलेश डबराल

सीधी-सी बात

शक्ति होती है मौन ( पेड़ कहते हैं मुझसे )
और गहराई भी ( कहती हैं जड़ें )
और पवित्रता भी ( कहता है अन्न )

पेड़ ने कभी नहीं कहा :
‘मैं सबसे ऊँचा हूँ !’

जड़ ने कभी नहीं कहा :
‘मैं बेहद गहराई से आयी हूँ !’

और रोटी कभी नहीं बोली :
‘दुनिया में क्या है मुझसे अच्छा !’
****

भौतिकी

प्रेम हमारे रक्त के पेड़ को
सराबोर कर देता है वनस्पति -रस की तरह
और हमारे चरम भौतिक आनंद के बीज से
अर्क की तरह खींचता है अपनी विलक्षण गंध
समुद्र पूरी तरह चला आता है हमारे भीतर
और भूख से व्याकुल रात
आत्मा अपनी सीध से बाहर जाती हुई , और
दो घंटियाँ तुम्हारे भीतर हड्डियों में बजती हैं
और कुछ शेष नहीं रहता सिर्फ़ मेरी देह पर
तुम्हारी देह का भार , रिक्त हुआ दूसरा समय .
****
विशेष : ये कविताएँ मुझे , हमारे समय की एक अनिवार्य पत्रिका ‘समयांतर’ के एक पुराने अंक – जून ,२००४ से मिली हैं . कविताएँ और इनके अनुवाद इतने उत्कृष्ट, संवेद्य और पारदर्शी हैं कि ‘कमेन्ट ‘ की कोई ज़रूरत नहीं।

****

0 thoughts on “पाब्लो नेरुदा की दो अद्भुत कविताएँ – अनुवाद : मंगलेश डबराल”

  1. अद्भुत…..आज ही अचानक २००६ का नया ज्ञानोदय का कोई अंक हाथ आया ….उनकी कविता पढ़ी..फिर यहाँ

  2. अद्भुत…मगर सच्चाई को बयान करती कविताएँ ….वाकाई , पेड़, जड़ और अन्न को किसी कोमेंट की ज़रूरत नहीं

  3. अद्भुत कवितायेँ और उतना ही अद्भुत अनुवाद.
    मंगलेश जी साल भर पहले जोधपुर आये थे..उनकी कविताओं को उन्ही से सुनने का दुर्लभ अवसर था वो.

  4. रागिनी

    सीधी सी बात लाजवाब कविता है. मॅंगलेश डबराल जी को इस अनुवाद और पंकज जी को इस पोस्ट के लिए बधाई.

  5. बहुत पहले ये कविता पहली बार पढ़ी थी। तब से जब भी पढता हूँ , मन पहले से थोड़ा साफ़ हो जाता है।

  6. नेरुदा की हर कविता महाकाव्य के सृजन का उपक्रम-सा लगती है।
    मंगलेश डबराल जी को प्रस्तुति के लिए बहुत बहुत बधाई, साधुवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top