अनुनाद

अनुनाद

संध्या नवोदिता की कविताएं




इसी मुल्क का ज़िंदा बाशिंदा


अब मैं इससे ज्यादा वेदना से नही रो सकता

इससे ज्यादा आंसू नहीं हैं मेरे पास
मन भर की कराह और जीवन की आह
से ज्यादा नहीं है कुछ
अपनी सच्चाई का यकीन दिलाने के लिए।

मुझे रोटी चाहिए
यह जो आँखें धँस रही हैं
और जो मैं लुढका जा रहा हूँ ज़मीन पर
सच कहता हूँ
यह नींद की खुमारी नहीं
मैं आलसी और निकम्मा भी नहीं
मेरी आंते ऐंठ रही हैं
सिर्फ रोटी के लिए

मेरा सच मेरी ज़िन्दगी है

मैं भी तमाम व्यंजन खा सकता हूँ
सपने देख सकता हूँ डिजिटल सिनेमाघर में
मैं नाच भी सकता हूँ, गा भी सकता हूँ और तेज़ रफ़्तार से कार भी चला सकता हूँ
पर यकीन जानो
ऐसा कुछ करने का जरा भी दिल नहीं मेरा
मैं तो बस यकीन दिलाना चाहता हूँ कि मरगिल्ला सा मैं जो तुम्हारे सामने पड़ा हूँ
इसी मुल्क का जिंदा बाशिंदा हूँ
और बस तुम्हे अपने इंसान होने का सुबूत भर पेश कर रहा हूँ

मैं अब इससे ज्यादा कुछ कहने लायक नहीं
थोड़ी देर में नसें तड़क जायेंगी मेरी
आँखें आसमान से जा मिलेंगी
और जिस्म ज़मीन से

मेरा शरीर तुममें संवेदना नहीं
घिन और जुगुप्सा जगाता है
मैं भी हूँ इसी मुल्क का ज़िंदा बाशिंदा
और मर रहा हूँ

जूझ रहा हूँ एक बूँद पानी और एक निवाले के लिए
भूख से तड़प रहे अपने बच्चों को अपनी गोद में संभाले
मैं बदहाल फटेहाल

तुम मुझे पहचानते नहीं
और मैं अपने होने की जिद पर अड़ा हूँ।
*** 
एक दिन जब हम नहीं रहेंगे 
 
एक दिन जब हम नहीं रहेंगे
किताबों की ये अलमारी खोलेगा कोई और
किसी और के हाथ छुएंगे इस घर की दीवारों को
कोई खोलेगा खिडकी
और हमारा रोपा इन्द्रबेला मुस्कुराएगा.
हो सकता है किसी और की उंगलियां नृत्य करें इस कंप्यूटर कीबोर्ड पर
कोई और उठाये फोन का रिसीवर

एक दिन
जब नहीं रहेंगे हम
कुछ भी नही बदला होगा
वैसे ही निकलेगा सूरज ,होगी शाम
छायेगे घने बादल
बंधेगी बारिश की लंबी-लंबी डोरियाँ
नाव तैरायेंगे बच्चे .. छई छप करते हुए..

हमारे जाने के बहुत बहुत बाद तक रहेगा हमारा घर हो चुका यह मकान
यह अलमारी, बरसो बरती गयी यह मेज़,
मेले से चुन कर लाया गया यह गुलदस्ता,
बेहतरीन कारीगर के बनाए चमड़े के बने घोड़े,
शिल्प-हाट से बहुत मन से लिए गए कांच के बगुले, टेराकोटा का घना पेड़,
लिखने की इटैलियन मोल्डेड टेबल ,
पहनी हुई चप्पलें, टूथ ब्रश ,ढेर सारे नए कपडे भी ,जो कभी पहने नहीं गए,

हारमोनियम, कांच की चूडी, यहाँ तक कि आइना भी
और हाँ ,दूसरे मुल्क की सैर कराने वाला पासपोर्ट
और वे सभी कागज़-पत्तर जो हमारे जीवित होने तक पहचान पत्र बने रहे
सब कुछ बच रहेगा बहुत समय तक
बिना हमारे किसी निशान  के

जिस पल ये सब कुछ होगा
बस हमारी गंध नही होगी इन सब पर ,
हमारी मौजूदगी का कोई चिन्ह नही
उस दिन भी सब कुछ चलेगा ऐसे ही
कुछ आपाधापी, कुछ मौज मस्ती

लौट
लौट के आती है इन सब के बीच होने की ख्वाहिश
कहाँ से बरसती हैं ऐसी हसीन इच्छाएं

एक दिन
जब जायेंगे हम फिर कभी न लौटने के लिए
नहीं ही तो लौट पायेंगे सचमुच .
*** 


औरतें -1

कहाँ हैं औरतें ?
ज़िन्दगी को  रेशारेशा उधेड़ती
वक्त की चमकीली सलाइयों  में
अपने ख्वाबों के फंदे डालती
घायल उंगलियों को  तेज़ी से चला रही हैं औरतें

एक रात में समूचा युग पार करतीं
हाँफती हैं वे
लाल तारे से लेती हैं थोड़ीसी ऊर्जा 
फिर एक युग की यात्रा के लिए
तैयार हो  रही हैं औरतें

अपने दुखों  की मोटी नकाब को
तीखी निगाहों से भेदती
वे हैं कुलांचे मारने की फिराक में
ओह, सूर्य किरनों को  पकड़ रही हैं औरतें




औरतें 2

औरतों ने अपने तन का
सारा नमक और रक्त
इकट्ठा किया अपनी आँखों में

और हर दुख को  दिया
उसमें हिस्सा

हज़ारों सालों में बनाया एक मृत सागर
आँसुओं ने कतराकतरा जुड़कर
कुछ नहीं डूबा जिसमें
औरत के सपनों और उम्मीदों
के सिवाय
*** 


खूबसूरत घरों में

खूबसूरत घर
बन जाते हैं खूबसूरत औरतों की कब्रगाह

खूबसूरत घरों में
उड़ेल दी जाती हैं खुशबुएँ
हज़ारों-हज़ार मृत इच्छाओं की बेचैन
गंध पर

करीने से सजे सामानों में
दफ़न हो जाती हैं तितलियाँ

सब कुछ चमकता है
खूबसूरत घरों में
औरतों की आँखों के अलाव से
***

लेखक
लेखक

लेखक, लेखक तुम किसके साथ हो ?

जनता मेरे लिए लड़ती है , मैं आकाओं के साथ हूँ.

लेखक , लेखक तुम किसके पक्ष में लिखते हो ?
जनता मुझे पढ़ती है, मैं अपने आकाओं के पक्ष में लिखता हूँ.

लेखक , लेखक तुम किसके लिए जीते हो
जनता मुझे बड़ा बनाती है, मैं तो सिर्फ अपने लिए जीता हूँ..

लेखक, लेखक तुम जनता के ही खिलाफ क्यों हो
क्योंकि मैं फले- फूले दलों के साथ हूँ…

लेखक,लेखक तुम लेखक नही, दलाल हो !!!
**** 
अनुनाद इन कविताओं के लिए संध्या नवोदिता का आभारी है।  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top