अनुनाद

रॉबर्टो सोसा की कविताएँ

अमेरिका के छोटे से गणराज्य होंदुरास को दुनिया ने जाना वहां जून में हुए दक्षिणपंथी तख्ता-पलट के बाद। कवि-लेखक-संपादक रॉबर्टो सोसा मध्य अमेरिका के साहित्य का प्रतिनिधि स्वर हैं। अपने शुरूआती दिन अत्यंत विपन्नावस्था में काट चुके सोसा के लिए कविता ‘दि लास्ट रिमेनिंग लाइट हाउस इन दि यूनिवर्स’ है. दमनकारी सरकारों के मुखर आलोचक सोसा ने ‘अभिव्यक्ति के खतरे’ खूब उठाये; कभी उनकी कविताओं पर पाबंदी लगी तो कभी जान से मारने की धमकियाँमिलीं।
तख्ता-पलट के बाद सोसा को देश छोड़ कर पड़ोसी राष्ट्र निकारागुआ में शरण लेनी पड़ी थी. ‘दि प्रोग्रेसिव‘ के नवम्बर अंक में छपे अपने वक्तव्य में उन्होंने वर्तमान सैन्य सरकार के खिलाफ अपनी आवाज़ उसी बेबाकी के साथ बुलंद की जिसके लिए वे जाने जाते हैं।
***
यहाँ प्रस्तुत हैं (मूल स्पैनिश कविताओं के) हिंदी अनुवाद बरास्ता जो ऐन एंगेबेअत (Joe Anne Engelbert) के अंग्रेजी अनुवादों के।

ग़रीब

ग़रीब हैं बहुतेरे
और इसीलिए नामुमकिन है
उन्हें भुलाना

हर नई सुबह बेशक वे ताकते हैं

इमारत दर इमारत
जहाँ वे बनाना चाहते हैं
अपने बच्चों के लिए घर.

वे क़ाबिल हैं
एक सितारे का ताबूत
अपने कन्धों पर ढोने में.
वे कर सकते हैं हवाओं को तार-तार
सूरज को ढँक लेने वाले
पगलाए परिंदों की भांति

मगर अपनी विशेषताओं से अनभिज्ञ, वे करते हैं प्रवेश
रक्त के दर्पणों से होकर
और उन्हीं से होकर लौट जाते हैं
वे चलते हैं धीरे-धीरे
और धीरे-धीरे ही मरते हैं.

और इसीलिए नामुमकिन है
उन्हें भुलाना.
***

बेहिसाब बारिश ( अन्तिम न्याय का दस्तावेज़)

सौ दिनों और सौ रातों तक बिना रुके
बारिश हुई है
और शहर की धुरियाँ
बेहद जटिल कोण बना रही हैं. आज जब
गणराज्य के राष्ट्रपति प्रयत्नपूर्वक अपने बिस्तर से उठे
तो अजीब तरह से एक ओर झुके हुए थे
ऐसा ही उनके विश्वस्त सहयोगियों के साथ भी हुआ: मिलनसार पादरियों,
कई सारे सदाबहार अन्तर्राष्ट्रीय नेतागणों,
सनसनीखेज़ आकारों वाली सेक्रेटरियों
और जोखिम भरे अंदाज़ में उड़ान भरते
जंगली मदमस्त गिद्धों के झुण्ड के साथ.

ऑरोरा बोरेलिस* के नज़दीक नज़ारों की नर्म घास पर
अपने माशूकों के साथ लेटी हुई औरतों ने
अजीब मुद्राएँ अपना लीं.
और ऐसा ही किया

सेवकों की उदासी ने,
और अंगरक्षकों, सूदखोरों और बीमा एजेंटों की
संदेहास्पद भलाई ने
लोग टपक पड़े मक्खियों की तरह, गरीब लेखक और पत्रकार
जिनके चेहरों पर अमिट स्याही से बनाये गए भयानक टीसते निशान,
रक्ताभ पेयों की लत वाले
रिटायर्ड गैंगस्टर (निशानों के
निर्माता) और राजनीतिक पेचीदगियों
और महाजनी की परिवर्तनशील धुंध की
सूक्ष्म आन्तरिक कार्यप्रणाली
के अचूक विशेषज्ञ.

इतनी बारिश हुई
कि यातायात थम गया
और वाद्य-यन्त्र गूंगे हो गए.
***
*ध्रुवीय प्रदेशों में प्रायः रात के वक़्त दिखाई देने वाले प्राकृतिक प्रकाश के नयनाभिराम दृश्यों को ऑरोरा कहा जाता है. ऑरोरा बोरेलिस उत्तरी गोलार्ध के ऑरोरा को कहते हैं.

0 thoughts on “रॉबर्टो सोसा की कविताएँ”

  1. रोबर्तो सोसा एक लगातार उथल पुथल के कवि लग रहे हैं. जनाब भारतभूषण जी ने बहुत अच्छा चयन और अनुवाद किया. सोसा की कविताओं एक तल्ख़ी है जो सही कारण से हो तो मेरे लिए एक सच्चे मनुष्य का सबसे बड़ा गुण है. कैसा अद्भुत वातावरण है दूसरी कविता का. कठिन, दुष्कर और अगर मैं सही शब्द को चुन पा रहा हूँ तो दुर्धर्ष भी. देखो इन पेचीदिगियों में कहाँ पर अटका है जीवन. कौन हैं महाजनी की परिवर्तनशील धुंध की सूक्ष्म आंतरिक कार्य प्रणाली के अचूक ……बस ये समझ आ जाये तो फिर देखिये कविता कितनी बड़ी हो जाती है !
    जनाब भारत जी इस पोस्ट का शुक्रिया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top