अनुनाद

अनुनाद

बाबा नागार्जुन और पागलदास – बोधिसत्व

बोधिसत्व के संग्रह “दुःख-तंत्र” को पढ़ते हुए मेरा ध्यान अचानक इस बात की ओर गया कि आज हमारे इस प्रिय कवि का जन्मदिन है। मैंने रघुवीर सहाय वाली पोस्ट में नागार्जुन पर लिखी उनकी कविता का ज़िक्र किया था …तो प्रस्तुत है उनकी ये कविता – साथ में उनकी एक और महत्वपूर्ण कविता “पागलदास” – उन्हें जन्मदिन की मुबारक़बाद के साथ।

बाबा नागार्जुन !

तुम पटने, बनारस, दिल्ली में
खोजते हो क्या
दाढ़ी-सिर खुजाते
कब तक होगा हमारा गुजर-बसर
टुटही मँड़ई में लाई-नून चबाके।

तुम्हारी यह चीलम सी नाक
चौड़ा चेहरा-माथा
सिझी हुई चमड़ी के नीचे
घुमड़े खूब तरौनी गाथा।

तुम हो हमारे हितू, बुजुरुक
सच्चे मेंठ
घुमंता-फिरंता उजबक्–चतुर
मानुष ठेंठ।

मिलना इसी जेठ-बैसाख
या अगले अगहन,
देना हमें हड्डियों में
चिर-संचित धातु गहन।
***



पागलदास

(पखावज वादक स्वामी पागलदास के लिए, जिनका 20 जनवरी 1997 को अयोध्या में देहावसान हो गया)


अयोध्या में बसकर
उदास रहते थे पागलदास
यह बताया उस मल्लाह ने
जिसने सरयू में प्रवाहित किया उन्हें।

मैंने पूछा-
आखिर क्यों उदास रहते थे पागलदास
अयोध्या में बसकर भी।

उसने कहा-
कारण तो बता सकते हैं वे ही
जो जानते हों पागलदास को ठीक से
मैं तो आते-जाते सुनता था
उनका रोदन
जिसे छुपाते थे वे पखावज की थापों में।

मैंने कहा, मुझे उनके स्थान तक ले चलो
उनके किसी जानकार से मिलाओ।

मैंने पागलदास के पट्ट शिष्यों से पूछा
क्या अयोध्या में बसकर
सचमुच उदास रहते थे पागलदास।
शिष्य कुछ बोले-बासे नहीं
बस थाप देते रहे,
मेरे आग्रह करने पर
उन्होंने मुझे दिखाया उनका कक्ष
जहाँ बंद हो गया था आना-जाना डोलना
पागलदास के पखावज भी भूल गए थे बोलना।

मैं अयोध्या में ढूंढ़ता रहा
पागलदास के जानकारों को
और लोग उनका नाम सुनते ही
चुप हो
बढ़ जाते थे।

बहुत दिन बीतने पर
मिले पागलदास के संगी
जो कभी संगत करते थे उनके साथ

उन्होंने मुझसे पूछा –
क्या करेंगे जानकर कि
अयोध्या में बसकर भी क्यों उदास रहते थे पागलदास।

उन्होंने कहा-
क्यों उदास हैं आप बनारस में
बुद्ध कपिलवस्तु में
कालिदास उज्जयिनी में
फसलें खेतों में
पत्तियाँ वृक्षों पर, लोग दिल्ली में, पटना में
दुनिया जहान में क्यों उदास हैं
आप सिर्फ यही क्यों पूछ रहे हैं
कि अयोध्या में बसकर भी क्यों उदास थे पागलदास।

मैंने कहा –
मुझे उनकी उदासी से कुछ काम नहीं
मुझे बुद्ध, कालिदास या लोगों की उदासी से
कुछ लेना-देना नहीं
मैं तो सिर्फ बताना चाहता था लोगों को
कि इस वजह से अयोध्या में बसकर भी
उदास रहते थे पागलदास।

उन्होंने बताया-
पागलदास की उदासी की जड़ थे पागलदास

मैंने कहा यह दूसरे पागलदास कौन हैं
क्या करते हैं।

उन्होंने बताया-
जैसे अयोध्या में बसती है दूसरी अयोध्या
सरजू में बहती है दूसरी सरजू
वैसे ही पागलदास में था दूसरा पागलदास
और दोनों रहते थे अलग-थलग और
उदास।

जो दूसरे पागलदास थे
वे न्याय चाहते थे
चाहते थे रक्षा हो सच की
बची रहे मर्यादा अयोध्या की
सहन नहीं होता था कुछ भी उल्टा-सीधा
क्रोधी थे पहले पागलदास की तरह
सिर्फ अपने भर से नहीं था काम-धाम
पहले पागलदास की तरह उदास होकर
बैठ नहीं गए थे घर के भीतर।

मैंने कहा-
अन्याय का विरोध तो होना ही चाहिए
होनी ही चाहिए सच की रक्षा
पर उदासी का कारण तो बताया नहीं आपने।

उन्होंने कहा-
जो पागलदास
सच की रक्षा चाहते थे
चाहते थे न्याय
वध किया गया उनका
मार दिया गया उनको घेर कर उनके ही आंगन में
एकान्त में नहीं
उनके लोगों की मौजूदगी में
और पहले पागलदास को छोड़ दिया गया
बजाने के लिए वाद्य
कला के सम्वर्धन के लिए।

दूसरे पागलदास की हत्या से
उसको न बचा पाने के संताप से
उदास रहने लगे थे पागलदास
दूसरे पागलदास के न रहने पर
उनको संगत देने वाला बचा न कोई
उन्होंने छोड़ दिया बजाना, भूल गए रंग भरना
तज गए समारोह, भूल गए कायदा, याद नहीं रहा भराव का ढंग
बचने लगे लोगों से, लोम-विलोम की गुंजायश नहीं रही।
बहुत जोर देने पर कभी बजाने बैठते तो
लगता पखावज नहीं
अपनी छाती पीट रहे हैं।

इतना कह कर वे चुप हो गए
मुझे सरजू पार कराया और बोले-
जितना जाना मैंने
पागलदास की उदासी का कारण
कह सुनाया
अब जाने सरजू कि उसके दक्षिण तरफ
बस कर भी क्यो उदास रहे पागलदास।
***

0 thoughts on “बाबा नागार्जुन और पागलदास – बोधिसत्व”

  1. बाबा नागार्जुन और पागलदास पर लिखी दोनों कवितायें .संवेदना से भरी . बहुत सुंदर और अदभुत हैं . बहुत पहले ही पढ़ा था इन्हें आज भी ज्यों की त्यों मानस पटल पर पहले की तरह ही बसी हुईं हैं .

  2. जन्मदिन की विलम्बित शुभकामनाएं।

    बोधिभाई की दोनों कविताएं जबर्दस्त हैं। इनसे पहले भी गुज़रा हूं, अलबत्ता संग्रह कोई अभी तक नहीं है मेरे पास…और आपका भी।

    दुश्मनों की निगाह से खुदा बचाए…

  3. सुबह सुबह ये सुन्दर कविताएं! पहली कविता में लोक भाषा का सटीक प्रयोग है. कुछ शब्द यद्यपि अपरिचित थे , किंतु असहज नही लगे. बहुत सुन्दर ! नगार्जुन को इस से अच्छी श्रद्धाँजलि क्या हो सकती है. दूसरी कविता कई बार पढ़ी है. प्रेरक.
    बोधिसत्व जी को जन्म दिन मुबारक.

  4. यह कविता जनसत्ता मे पडकर मै बोधिसत्व जी का मुरीद हो गया,फ़िर जैसा होता है वे मेरे मित्र हिमान्शु के मित्र निकले. मेरि प्रिय कविता है पागलदास.

  5. मित्र बोधिसत्त्व को जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो .’पागलदास’ अद्भुत कविता है . कलाकार के मौन हाहाकार को वाणी देनेवाली मर्मस्पर्शी कविता .

  6. जन्म दिन की शुभकामनायें ..
    दोनों ही कवितायेँ बहुत सुन्दर हैं ..
    पागलदास पर लोगों से बहुत कुछ सुनता रहा हूँ
    क्योंकि मैं वहीं का हूँ ; पर कविता ने क्या मार्मिकता
    से '' व्यापक कसक '' को पकड़ा है !
    ,,,,,,,,,,,,,,,आभार बंधु … …

  7. पागलदास जी पर कविता विशेष रूप से पसन्द आई.आकाशवाणी लखनऊ के वो टॉप ग्रेड कलाकार थे.मुझे गर्व है कि मैं उनके कार्यक्रम शेड्यूल करती थी और उनकी रेडियो बायोग्राफ़ी भी मैने रिकार्ड करवाई थी.

Leave a Reply to siddheshwar singh Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top