अनुनाद

अनुनाद

जिन्हें हम भूल रहे हैं ……… दुष्यन्त कुमार

कुछ दिन यात्रा में बीते और अब अपने पिता के शहर पिपरिया में हूं ! रास्ते में भोपाल पड़ा तो दुष्यन्त याद आए – याद आए का मतलब ये निकला कि “मैं” या “हम” कहीं उन्हें भूल तो नहीं रहे ! इस बार प्रस्तुत हैं उनकी दो ग़ज़लें और एक शेर।

एक

कहां तो तय था चराग़ां हरेक घर के लिए
कहां चराग़ मयस्सर नहीं शहर के लिए

यहां दरख़्तों के साये में धूप लगती है
चलो यहां से चलें और उम्र भर के लिए

न हो कमीज़ तो पांवों से पेट ढंक लेंगे
ये लोग कितने मुनासिब हैं इस सफ़र के लिए

खुदा नहीं, न सही, आदमी का ख़्वाब सही
कोई हसीन नज़ारा तो है नज़र के लिए

वे मुतमईन हैं कि पत्थर पिघल नहीं सकता
मैं बेक़रार हूं आवाज़ में असर के लिए

तेरा निज़ाम है, सिल दे ज़बान शायर की
ये एहतियात ज़रूरी है इस बहर के लिए

जियें तो अपने बग़ीचे में गुलमोहर के तले
मरें तो ग़ैर की गलियों में गुलमोहर के लिए

दो
कैसे मंज़र सामने आने लगे हैं
गाते-गाते लोग चिल्लाने लगे हैं

अब तो इस तालाब का पानी बदल दो
ये कंवल के फूल मुरझाने लगे हैं

वो सलीबों के क़रीब आए तो हमको
का़यदे-क़ानून समझाने लगे हैं

एक क़ब्रिस्तान में घर मिल रहा है
जिसमें तहखानो से तहखाने लगे हैं

मछलियों में खलबली है अब सफ़ीने
उस तरफ़ जाने से कतराने लगे हैं

मौलवी से डांट खाकर अहले-मक़तब
फिर उसी आयत को दोहराने लगे हैं

अब नई तहज़ीब के पेशे-नज़र हम
आदमी को भूनकर खाने लगे हैं

एक शेर

ये सारा जिस्म झुककर बोझ से दुहरा हुआ होगा
मैं सजदे में नहीं था आपको धोखा हुआ होगा

0 thoughts on “जिन्हें हम भूल रहे हैं ……… दुष्यन्त कुमार”

  1. अरे भाऊ ये पिपरिया कहाँ से आ गया और वो भी भोपाल के नज़दीक?
    दुष्यंत जी या उनकी शायरी के बारे में अलग से कहने की ज़रूरत नहीं… मैं तो पिपरिया वाले सवाल में उलझ गया.

  2. सर्दियां हैं इसलिए बता रहा हूं इस आदमी को भुनी मटर बहुत थी। एक बार इसने अपनी किताब बेच कर मटर इलाहाबाद के एक ठेले पर खाई थी और फिर यह पहली वाली लिखी थी।

Leave a Reply to अमिताभ मीत Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top